देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 28,593 हुई

Advertisement

COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के 2,756 नए मामले सामने आये, 21 और मरीजों  की जान गयी | LatestLY हिन्दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर  भारत में कोविड-19 के 2,756 नए मामले आने से संक्रमण
के कुल मामलों की संख्या 4,46,12,013 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम
होकर 28,593 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 21 और मरीजों के
जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,799 हो गयी है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ
मामलों को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 16
मामले भी शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का
0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गयी
है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 658 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23
अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण
के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर
2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले
गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को
संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल
25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer