कोस्टा के गोल से बेंगलुरू ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराया

Advertisement

एलन कोस्टा नेट्स विजेता के रूप में बेंगलुरू एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी  को 1-0 से हराया - News.Cancellation1.com

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

बेंगलुरू, 09 अक्टूबर एलन कोस्टा के आखिरी मिनटों में किये गये गोल के दम पर
बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सत्र में अपने अभियान का
आगाज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया।
दिग्गज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम के लिए 87वें मिनट में ब्राजील के कोस्टा ने जेवियर
हर्नांडेज कॉर्नर को हेडर की मदद से गोल में बदला।
हर्नांडेज फिजी के अनुभवी स्ट्राइकर रॉय कृष्णा के विकल्प के रूप में मैदान पर उतरे थे।
बेंगलुरू को मैच के 78वें मिनट में गोल करने का मौका मिला था लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय
खिलाड़ी उदंत सिंह का नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के पेनल्टी बॉक्स के किनारे से लगाया गया किक गोल के
क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer