



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में फिर उछाल
देखने को मिल रहा है। तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर इसके उत्पादक देशों के संगठन ओपेक
प्लस की बैठक से पहले कच्चा तेल का भाव 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि,
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में प्रेटोल-डीजल के दाम में भी
कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल
89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और
डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को
मिली है। दरअसल कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल की कटौती को लेकर ओपेक
प्लस देशों की 5 अक्टूबर को बैठक होने वाली है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई
है। ब्रेंट क्रूड 2.18 डॉलर यानी 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 87.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार
कर रहा है। इसी तरह यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 2.15 फीसदी यानी 2.70
डॉलर की उछाल के साथ 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। ओपेक प्लस देशों ने पिछले
महीने भी कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना एक लाख बैरल की कटौती की थी।