डब्ल्यूटीए टूर प्रतियोगिता जीतने वाली मिस्र की पहली खिलाड़ी बनी शेरिफ

Advertisement

History made as Mayar Sherif becomes first Egyptian to win a WTA Tour title

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

पार्मा, 02 अक्टूबर मेयर शेरिफ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को सीधे सेटों में
हराकर पार्मा लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। वह डब्ल्यूटीए टूर स्तर की प्रतियोगिता
जीतने वाली मिस्र की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। शेरिफ ने फाइनल में सक्कारी को 7-5, 6-3 से
हराकर अपने करियर का पहला खिताब जीता। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने शीर्ष 10 में
शामिल खिलाड़ी को पराजित किया। बारिश के कारण मैच टाल दिए जाने से सेमीफाइनल और
फाइनल दोनों शनिवार को ही आयोजित किए गए। शेरिफ ने इससे पहले सेमीफाइनल में छठी
वरीयता प्राप्त एना बोगडान को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया, जबकि विश्व में सातवीं रैंकिंग की सक्कारी
ने डंका कोविनिच को 7-5, 6-2 से पराजित किया।

Leave a Comment