कर्ली हेयर को स्टाइलिश बनाने के टिप्स

Advertisement

कर्ली हेयर वालीं लगती हैं कमाल, पर बाल संवारने में होती है ये परेशानी -  know how to manage curly hair easily in hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

कर्ली बालों को अगर सॉफ्ट रखना है तो उन्‍हें केमिकल वाले रंगों से दूर रखें और उन पर ज्‍यादा
एक्‍सपेरिमेंट न करें. अगर आप अपने कर्ली बालों पर ध्‍यान देंगी तो वे मुलायम और चमकदार बन
जाएंगे. आइये जानते हैं कर्ली बालों को स्टाइलिश बनाने के कुछ खास टिप्स:-
-बालों को प्राकृतिक रूप से ही सूखने दें क्‍योंकि हेयर ड्रायर से सुखाए हुए बालों से सिर की त्‍वचा
कठोर हो जाती है और बाल जल जाते हैं.
-कर्ली हेयर जल्द ही रूखे दिखते हैं, इसलिए इन्हें नियमित रूप से ट्रिम कराते रहें. अगर आप ऐसा नहीं
करेंगी तो बालों के अगले सिरे कमजोर हो सकते हैं. इससे बाल टूटने लगते हैं.

-ऐसे शैंपू और कंडीशनर का चुनाव करें जो आपके बालों के टेक्‍सचर को सूट करे. ऐसे केमिकल वाले
प्रोडक्‍ट से बचें जो बालों की समस्‍याओं को बढ़ा सकते हैं.
-एक कप में गरम पानी लें और उसमें 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं. नहाते वक्‍त शैंपू के
बाद बालों पर इसे डाल कर बिना धोए इस पर कंडीशनर लगाएं.
-बालों में प्राकृतिक नमी को बरकरार रखने के लिए उन्‍हें ज्‍यादा न धोएं वरना वे रूखे हो जाएंगे.
-बालों में तेल लगाइए पर ज्‍यादा तेल लगाने की जरूरत नहीं है. बालों को रूखा न होने दें.
-नहाने के बाद बालों से अत्‍यधिक पानी को निचोड़ कर निकाल दें. फिर बालों में अपनी इच्‍छा से
स्‍टाइल बनाएं और फिर बालों के सूखने का इंतजार करें. इससे बालों में अच्‍छे से नमी समा जाएगी
और वे लंबे समय तक कोमल रहेंगे.

Leave a Comment