



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
आगरा, 01 अक्टूबर कोरोना महामारी के चलते दो साल तक आयोजित नहीं किए जा
सके फुटवियर क्षेत्र के महाकुंभ ‘मीट ऐट आगरा’ का आयोजन सात अक्टूबर से नौ सितंबर तक
आगरा ट्रेड सेंटर में किया जाएगा।
फुटवियर विनिर्माता एवं निर्यातक मंडल एफमेक इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में
जुटा हुआ है। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि कोरोना काल में कारोबारी रफ्तार में भले
ही कमी रही है लेकिन तकनीकी विकास अपनी रफ्तार से आगे बढ़ा है। नई तकनीक के साथ
फुटवियर ट्रेड में नए ट्रेंड का आगाज हुआ है।
एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने बताया कि ‘मीट ऐट आगरा’ फेयर दुनिया भर में चमड़ा और
फुटवियर उपकरण के क्षेत्र में एक प्रमुख आयोजन माना जाता है। यह फेयर न सिर्फ आगरा के जूता
उद्योग के गति देने में अहम भूमिका निभा रहा है अपितु भारत को इस क्षेत्र में वैश्विक कारखाना
बनाने में खास भूमिका निभा रहा है।
एफमेक के मुताबिक, चमड़ा उत्पादों के निर्यात में आगरा की कुल भागीदारी 25 प्रतिशत है जबकि
घरेलू उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है।