रूस के हमले में 23 की मौत, 28 घायल: यूक्रेन के अधिकारी का बयान

Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस द्वारा ताजा हमले में 23 यूक्रेनी नागरिकों की हुई मौत,  28 हुए घायल, बचाव कार्य जारी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

कीव, 30 सितंबर  यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस के ताजा हमले में कम से कम
23 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं।
जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान जारी कर
यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक
काफिले पर हमला किया। गवर्नर ने सड़क पर पड़े जले हुए वाहनों और शवों की तस्वीरें पोस्ट की।
रूस ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब मास्को यूक्रेन के कुछ हिस्सों में जनमत संग्रह करवा रहा है और
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी निंदा की है।
स्तारुख ने कहा कि काफिले में शामिल लोग रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर अपने रिश्तेदारों को
सुरक्षित लाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हमले के स्थल पर बचावकर्मी पहुंच चुके हैं।

Leave a Comment