



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
काबुल, 30 सितंबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शिक्षा केन्द्र में शुक्रवार
को हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 अन्य घायल हो गए हैं। अल जजीरा
प्रसारक ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया इससे पहले दिन में शहर के पश्चिमी जिले दशते बारची
में परीक्षा के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे।
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि
सुरक्षा दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक ठिकानों पर हमला दुश्मन की
अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों का अभाव दर्शाता है। अभी तक किसी भी संगठन ने विस्फोट
करने की जिम्मदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि तालिबान ने पिछले साल अगस्त में सरकार बनायी
है। उसका कहना है कि वह स्थिरता बहाल करने का प्रयास कर रहा है जबकि प्रतिद्वंद्वी
इस्लामवादियों मसलन इस्लामिक स्टेट समूह के हमले जारी हैं। सूत्रों के मुताबिक यह धमाका ड्रोन
हमले के कारण हुआ है।