



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नोएडा, 29 सितंबर नोएडा में बीते दिनों सेक्टर 21 के जलवायु विहार में नाली का
मरम्मत का कार्य करते समय दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और दोषी अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ
मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात की थी। जिसके बाद इस मामले में दोषी ठेकेदार और
लेबर कांट्रेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम
समेत पांच को नोटिस भेजा है।
इस नोटिस में पांचों को बयान दर्ज कराने और पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।
प्राधिकरण के यह पांचों अधिकारी नाले की मरम्मत प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं। प्राधिकरण ने एमडी
प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को नाली के मरम्मत का ठेका दिया था। ठेकेदार अर्जुन यादव और सुंदर
यादव लापरवाही से कार्य करवा रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाले की
मरम्मत के ठेके से प्राधिकरण के जीएम श्रीपाल भाटी समेत पांच लोग जुड़े हुए हैं। प्राधिकरण के
अधिकारियों के तरफ से भी लापरवाही बरती गई। नाली की मरम्मत के दौरान दीवार जर्जर होने की
जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी,
मैनेजर गिरीश, जेई शेखर, सुपरवाइजर भागीरथ व वीरपाल को नोटिस भेजा है। इन सभी को पुलिस
थाने तलब किया जाएगा इनसे पूछताछ की जाएगी और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कागज पुलिस अपने पास
सबूत के तौर पर रखेगी।