अमेरिका में उबर ईट्स के लिए डिलीवरी का काम करने वाले व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला

Advertisement

अमेरिका में उबर ईट्स डिलीवरी करने वाले भारतीय पर धारदार हथियार से हमला -  indian american uber eats delivery person attacked in new york

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

न्यूयार्क (अमेरिका), 29 सितंबर अमेरिका में उबर ईट्स के लिए डिलीवरी का काम करने
वाले एक भारतीय अमेरिकी व्यक्ति पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया है। मीडिया में
प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई। खबर में कहा गया है कि हमलावर का आपराधिक
इतिहास रहा है और वह सौ से ज्यादा बार गिरफ्तार हो चुका है।
‘न्यूयार्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार मंगलवार को न्यूयार्क के लोअर ईस्ट साइड पर भरतभाई पटेल
पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उबर ईट्स के लिए डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने अखबार
को मंगलवार को बताया कि आरोपी ने बिना कुछ कहे उस पर हमला किया और आसपास खड़े लोगों
ने कुछ नहीं किया। पटेल ने ‘न्यूयार्क पोस्ट’ से कहा, “किसी ने मेरी मदद नहीं की।”
पटेल (36) विवाहित हैं और छह वर्षीय बेटे के पिता हैं। उन पर हमला करने वाले की पहचान शॉन
कूपर के रूप में की गई है। खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि पटेल पर हमला करने वाला फरार
हो गया। घायल पटेल का अस्पताल में उपचार किया गया और उन्हें जान का खतरा नहीं है। पुलिस
ने बाद में 47 वर्षीय कूपर को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment