जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन से सकारात्मक संदेश की उम्मीद

Advertisement

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल पाएंगे या नहीं? दिया यह जवाब -  unvaccinated novak djokovic awaiting word on australian open – News18 हिंदी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

लंदन, 23 सितंबर कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के कारण इस साल के शुरू में
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाने वाले नोवाक जोकोविच को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के
लिए आयोजकों से सकारात्मक संदेश की उम्मीद है।
जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों से अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है कि वह
टीकाकरण नहीं कराने के कारण वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं।
जोकोविच ने गुरुवार को लेवर कप के दौरान कहा, ‘‘यह वास्तव में मेरे हाथ में नहीं है। इसलिए मैं
सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहा हूं।’’
जोकोविच के नाम पर कुल 21 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब दर्ज हैं और वह केवल राफेल नडाल के 22
खिताब से पीछे हैं। उन्होंने रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता है।
लेकिन इस साल जनवरी में 10 दिन तक चली कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें आस्ट्रेलिया से निर्वासित
कर दिया गया था और उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोविड-19 का टीका
नहीं लगाया था। टेनिस आस्ट्रेलिया ने पहले उन्हें छूट दे दी थी जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच
गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई से अपने सख्त सीमा संबंधी नियमों में बदलाव कर दिया था। जुलाई के बाद
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का सबूत या कोविड-19 के परीक्षण
की नेगेटिव रिपोर्ट पेश नहीं करनी पड़ रही है। टीकाकरण नहीं करवाने के कारण जोकोविच इस साल
अमेरिकी ओपन में भी नहीं खेल पाए थे।

Leave a Comment