



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 14 सितंबर देश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर मलकागंज इलाके
में 75 दिनों तक लोगों ने 115 फीट लंबे तिरंगे के नीचे राष्ट्र को नमन करते हुए राष्ट्रगान गाने का
संकल्प लिया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के बाद से आज 31वां दिन है, तब से इलाके के लोग रोज
सड़क पर तिरंगे के नीचे राष्ट्रगान गाकर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहे हैं।
देश में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर दिल्ली में 75 जगहों पर 500 तिरंगे लगाए गए थे।
तिमारपुर विधानसभा के मलकागंज इलाके में लगे 115 फीट ऊंचे तिरंगे को देखकर स्थानीय लोगों ने
संकल्प लिया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम 75 दिनों तक राष्ट्रगान गाकर उन शहीदों को
नमन करेंगे। जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और देश को स्वतंत्रता दिलवाई।
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में हर रोज सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष राष्ट्रीय ध्वज के
नीचे राष्ट्रगान गाकर उन शहीदों को नमन करते हैं। इलाके के लोग हर रोज ऐसा कर देश के वीर
सपूतों को याद और नमन करते हैं।
इलाके की पूर्व पार्षद ने बताया कि जब हमने संकल्प लिया था तो कुछ लोग जुड़े थे। धीरे-धीरे अब
काफी लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं। वैसे तो यह सिर्फ 75 दिनों के लिए है, लेकिन इसे हम आगे और
दिनों तक के लिए भी जारी रख सकते हैं। इससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत रहती है।