



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 14 सितंबर पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में दिल्ली सरकार के चाचा
नेहरू अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर की गार्डों ने पिटाई कर दी। इस बात से नाराज अस्पताल के
नर्सिंग स्टाफ ने काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि आरोपी गार्डों को
तत्काल बर्खास्त किया जाए, नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा सुरक्षित की जाए।
नर्सिंग स्टाफ शशिकांत ने बताया कि मंगलवार शाम नर्सिंग ऑफिसर मान प्रकाश तिवारी का
अस्पताल के एक गार्ड के साथ कहासुनी हो गई। मान प्रकाश तिवारी ने गार्ड को अपना काम सही से
करने की हिदायत दी। ये बात गार्ड को इतना नागवार गुजरा की उसने दो साथी गार्डों के साथ
मिलकर मान प्रकाश तिवारी की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इसके अलावा गाली गलौज और
जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल में मौजूद दूसरे नर्सिंग स्टाफ को जब मान प्रकाश तिवारी के
साथ मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने गार्डों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया।
शशिकांत का कहना है कि इस मामले की जानकारी उनकी तरफ से अस्पताल प्रशासन से की गई है।
लेकिन आरोपी गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को
लेकर उन लोगों ने हड़ताल का ऐलान किया है। नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर धरने पर बैठ गए है। जब
तक गार्डों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती उनका हड़ताल जारी रहेगा। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उनकी
मांग है कि मारपीट में शामिल गार्डों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाए। चाचा नेहरू
अस्पताल में गार्ड उपलब्ध कराने वाली सिक्योरिटी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए। आरोपी गार्ड
के खिलाफ अस्पताल प्रशासन पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएं। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा
सुनिश्चित की जाए।