



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
फिरोजाबाद, 14 सितंबर फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर
हैवतपुर निवासी राजू की हत्या उसके दोस्त ने मात्र पांच सौ रुपये के विवाद को लेकर सिर में ईट से
प्रहार कर दी। इसका खुलासा सिरसागंज थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ किया
है। हिरासत में लिए गए आरोपी को बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। सिरसागंज थाना क्षेत्र के
राजेंद्र नगर हैवतपुर निवासी राजू का दोस्ती चेला उर्फ पंकज से थी। चेला उर्फ पंकज मूलरुप से
करहल का रहने वाला है। वर्तमान में वह अरॉव रोड प्रतापनगर सिरसागंज थाना क्षेत्र में किराए के
मकान में निवास करता है। दो दिन से राजू अपने दोस्त चेला उर्फ पंकज के साथ उसके घर पर ही
रह रहा था। 11 सिंतबर की रात नीटू कोल्ड के समीप चेला उर्फ पंकज और राजू के बीच झगड़ा हुआ
था। झगड़े के दौरान चेला उर्फ पंकज ने राजू की पिटाई करने के साथ उसके सिर में ईंट से प्रहार कर
दिया था। इससे वह गंभीर रुप से घायल हुआ था। सूचना पर पहुंचे परिजन राजू को उपचार के लिए
सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए थे। यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो
गई। राजू की मौत के बाद सिरसागंज थाना पुलिस ने राजू के पिता की तहरीर पर हत्या का
मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चेला उर्फ पंकज को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष सिरसागंज
उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी चेला
उर्फ पंकज ने बताया कि पांच सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान राजू के सिर में
ईंट मार दी थी। इससे वह घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष
सिरसागंज उदय वीर सिंह मलिक का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
कर जेल भेज दिया गया।