



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
कुशीनगर, 14 सितंबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव
सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार को देर रात वह
अस्पताल में भर्ती बीमार रिश्तेदार से मिलकर देवर के साथ बाइक से घर लौट रही थी। सेंदुरिया
बुजुर्ग गांव की समीमा खातून (35) पत्नी समरुद्दीन अंसारी के एक रिश्तेदार कसया के निजी
अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार की शाम समीमा अपने देवर अनवारुल अंसारी के साथ उनका
हालचाल लेने बाइक से अस्पताल गई। वहां से देर रात देवर.भाभी घर लौट रहे थे। पटहेरवा थाना के
गांव मतलुक छापर के पास अचानक समीमा बाइक से अचेत होकर सड़क पर गिर गई। उनके सिर
में चोट लगी। देवर किसी तरह से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचाए वहां डॉक्टर ने महिला को मृत
घोषित कर दिया। परिजनों ने बुधवार की सुबह महिला का दाह संस्कार करा दिया।