



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
कुशीनगर, 14 सितंबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत
पिपरा रज्जब गांव के समीप मंगलवार की रात क्रासिंग पार करते समय लग्जरी गाड़ी की ठोकर
लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार की रात साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग किसी कार्य से
जोकवा के तरफ आ रहा था। पिपरा रज्जब गांव के समीप क्रासिंग पार करते समय बिहार के तरफ
तेज रफ्तार से जा रही लग्जरी गाड़ी से ठोकर लग गई। आनन फानन में लग्जरी वाहन में सवार
लोगों ने तत्काल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मधुरिया चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी थी।