



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 14 सितंबर देश में नौ सितंबर को शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त
भारत अभियान के तहत 1.90 लाख से अधिक टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इस अभियान
का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में निर्धारित 2030 तक सभी देशों से टीबी उन्मूलन से
पांच साल पहले ही बीमारी को 2025 तक भारत से खत्म करना है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख
मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि योजना की शुरुआत के पांच दिनों में ही 1.90 लाख मरीजों को
गोद लिया गया है। निक्षय मित्र योजना के तहत इस पहल में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
फिक्की ने एक लाख से अधिक टीबी के मरीजों को गोद लेने की घोषणा की है।