



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
जबलपुर, 14 सितंबर लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर बरगी बांध के गेट
खोले गए हैं। 15 अगस्त के बाद अब 14 सितंबर को भी बरगी बांध के पानी को नियंत्रित करने के
लिए जोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के ईई के मुताबिक आज 12 बजे दोपहर को 13 गेट की ऊंचाई
बढ़ाई जा रही है।
बरगी बांध के ईई अजय सूरे के मुताबिक 14 सितंबर की सुबह 9 बजे बांध का जल स्तर 422.95
मीटर हो गया हैं जो कि पूरी भराव क्षमता से अधिक है लिहाजा ऐसे में बांध के पानी को नियंत्रण
करने के लिए गेट खोलना जरूरी हो गया था इसलिए आज दोपहर बांध के 13 गेट की ऊंचाई बढ़ाई
जा रही हैं। बारगी बांध से पानी निकालने के लिए आज दोपहर 2094 कमस से बढ़ाकर 3083 किया
गया है। ऐसे में बरगी बांध के 13 गेट 1.53 मीटर औसत ऊँचाई तक खोले गए हैं। घाटों पर अभी
का जलस्तर 6 से 8 फुट तक और बढ़ोत्तरी होगी लिहाजा घाट के आसपास बरगी बांध प्रबंधन ने
अलर्ट जारी किया हैं।