



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
पुणे, 14 सितंबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजीराजे
भोसले के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भोसले, छत्रपति शिवाजी महाराज की 12वीं पीढ़ी के वंशज थे। वह 75 वर्ष के थे और उम्र संबंधी
बीमारियों के चलते उन्होंने मंगलवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
फडणवीस ने सांस्कृतिक, साहित्य और खेल जगत में भोसले के योगदान को याद किया। उन्होंने
मंगलवार रात को ट्वीट कर कहा कि भोसले के निधन से कला, खेल, साहित्य और समाज में
योगदान देने वाला व्यक्ति इस दुनिया से चला गया।
छत्रपति शिवाजीराजे भोसले के भतीजे और भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य उदयनराजे
भोसले ने बताया था कि उनका पार्थिव शरीर बुधवार को सतारा के अदालतवाड़ा में रखा जाएगा ताकि
लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।