



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
अम्मान, 14 सितंबर जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मंगलवार को एक चार मंजिला
आवासीय इमारत के ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। सार्वजनिक सुरक्षा विभाग (पीएसडी) ने
एक बयान में यह जानकारी दी। पीएसडी ने कहा कि बचे हुए लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
जैसा कि इसके पहले के बयान में कहा गया था कि घटना में दो लोग मारे गए थे।
एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इमारत गिरने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें से कम से कम एक
की हालत गंभीर है। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि करीब 25 लोगों की रहने वाली
पुरानी चार मंजिला इमारत की बिजली आपूर्ति पहले ही काट दी गई थी। सरकारी पेट्रा समाचार
एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावने जबल अल-वेबदेह इलाके में घटनास्थल पर पहुंचे
और घटना की जांच के आदेश दिए। अस्पताल के निदेशक हाज़ेम बाकैन ने कहा कि लुज़मीला
अस्पताल स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा और संकट प्रबंधन केंद्र के समन्वय से घायलों का
इलाज कर रहा है।