एससीओ में मोदी-शहबाज की मुलाकात की संभावना नहीं : पाकिस्तान

Advertisement

एससीओ में मोदी-शहबाज की मुलाकात की संभावना नहीं : पाकिस्तान – Navyug Sandesh

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

इस्लामाबाद, 14 सितंबर उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15 और 16 सितंबर को होने वाले
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके
पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना नहीं है।
पड़ोसियों के बीच एससीओ में एक इतर बैठक के सवाल का जवाब देते हुए विदेश कार्यालय के
प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने डॉन को बताया, “भारतीय प्रधानमंत्री के साथ किसी भी बैठक की
परिकल्पना नहीं की गई है।”
डॉन अखबार द्वारा संपर्क किए जाने पर एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि दोनों के बीच एक
संक्षिप्त शिष्टाचार मुलाकात संभव है, लेकिन वे बातचीत नहीं करेंगे। अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों
में से किसी ने भी बैठक की मांग नहीं की है। विदेश कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की कि श्री
शरीफ एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (सीएचएस) की 22वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगे। गौरतलब
है कि एससीओ 2001 में स्थापित दक्षिण और मध्य एशिया में फैला एक प्रमुख अंतर-क्षेत्रीय संगठन
है।

Leave a Comment