



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
अहमदाबाद, 13 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
मंगलवार को अहमदाबाद में सफाई कर्मियों के साथ बैठक करेंगे। ‘आप’ के एक पदाधिकारी ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल गुजरात दौरे के दूसरे दिन ‘आप’ के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक
करेंगे और नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करेंगे। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव
होने हैं।
‘आप’ का दावा है कि वह राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक प्रमुख चुनौती
बनकर उभरी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों, वकीलों और
कारोबारियों के साथ बैठक की थी।
उन्होंने शहर के घाटलोदिया इलाके में एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर पर रात्रि भोज भी किया था।
हाल के महीनों में गुजरात की अपनी कई यात्राओं के दौरान केजरीवाल ने विभिन्न “गारंटियों” की
घोषणा की है। इनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए
भत्ते, मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल और नयी नौकरियों का सृजन शामिल है।