



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नयी दिल्ली, 13 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक हादसे
में लोगों की मौत पर दुख जताया है।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की
कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत
कोष से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपए प्रदान किये जायेंगे।
तेलंगाना में हैदराबाद से लगे सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ई-बाइक
शोरूम में सोमवार की रात भीषण आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और छह
अन्य घायल हुए हैँ।