



विनीत माहेश्वरी ( संपादक )
लोनी, 11 सितंबर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पिस्टल व
तमंचे के बल पर लोगों से नगदी और कीमती सामान लूट लेते थे। आरोपियों के कब्जे से एक
पिस्टल, तमंचा और एक बाइक भी बरामद हुई है।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि रामपार्क विस्तार कॉलोनी के जैन मंदिर के
पास से चेकिंग के दौरान एक खाली प्लॉट में लूट की योजना बना रहे धारा सिंह और मनोज को
रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक
बरामद हुई है। आरोपी सुनसान स्थानों पर राहगीरों को पिस्टल और तमंचा दिखाकर उनसे नगदी
सहित कीमती सामान लूट लेते थे।
पशु काटने में आरोपी गिरफ्तार : लोनी थाने के राशिद गेट मोहल्ले में अवैध पशु कटान कर रहे
महबूब को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा। लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि आरोपी घर में
पशु काट रहा था, उसके कब्जे से कटे हुए पशु भी बरामद हुए है।