



मोदीनगर, 11 सितंबर दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम संस्थान परिसर में रविवार
को जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा
पखवाड़ा के रूप में मनाने का सहमति जताई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन
किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और संचालन नवेन्द्र गौड़ ने किया।
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू
होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुटना होगा। इस दौरान
रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य मेला, पुस्तक प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विधायक डॉ मंजू सिवाच, विधायक नंदकिशोर गुर्जर,चैयरमेन अशोक माहेश्वरी, प्रदेश
कार्यसमिति सदस्य सतेन्द्र त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ प्रमेन्द्र जांगड़ा, पूर्व
जिलाध्यक्ष सतबीर राघव मौजूद रहे।