



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 09 सितंबर केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिग्गज भाला फेंक एथलीट
नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि चोपड़ा ने
इस जीत के साथ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
ठाकुर ने ट्वीट किया- ''आपने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया
है। युवा मामले और खेल मंत्रालय को इस यात्रा में आपका समर्थन करने पर गर्व है। बधाई हो
चैंपियन !!,”
उल्लेखनीय है कि नीरज ने 88.44 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। चोपड़ा का
पहला प्रयास फाउल था, लेकिन अपने दूसरे प्रयास में, उन्होंने 88.44 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण
जीता। चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के
साथ दूसरे स्थान पर रहे, जिसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में दर्ज किया। जर्मनी के जूलियन वेबर
83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।