असमः उल्फा (स्व) के विरुद्ध 7 जिलों के 16 स्थानों पर एनआईए का तलाशी अभियान

[adsforwp id="60"]

Anti terror probe agency NIA arrests man with ISIS links in Delhi vva

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

गुवाहाटी, 03 सितंबर (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को राज्य के 7 जिलों
के 16 स्थानों पर प्रतिबंधित संगठन उल्फा (स्वाधीन) में नये कैडर भर्ती कराने के खिलाफ तलाशी
अभियान शुरू किया। उल्फा (स्व) के लिए धन उगाही का भी आरोप लगाया गया है।
एनआईए का अभियान कामरूप, नलबारी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सदिया, चराईदेव और शिवसागर
जिलों में चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि एनआईए ने स्वयं इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर
जांच आरंभ किया है। दावा किया गया है कि अभियान के दौरान जिंदा कारतूस, बारूद और पेनड्राइव
के साथ ही काफी आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि, औपचारिक रूप से इस संबंध में
जानकारी साझा नहीं की गयी है।

Leave a Comment