



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
फतेहपुर, 29 अगस्त जिले में बीती देररात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के
पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, जिनकी तलाश में
पुलिस दबिश दे रही है।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजूहा कस्बे के अमौली जहानाबाद तिराहे के पास रविवार की देर रात को पुलिस और
बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बहलोलपुर एलई निवासी बदमाश अजय पासवान के बाएं पैर में गोली लग
गई। घायल बदमाश अजय को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस
कांबिंग में कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह खुजहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र
कुमार त्रिपाठी जोनिहा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार राय सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार घायल बदमाश के पास से एक 315 बोर की अद्धी
बंदूक व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का खोखा और एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई। जबकि दो
बदमाश बरहाटा खखरेरू निवासी सलमान (20) व शकूराबाद निवासी नसीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये
हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।