गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का किया शुभारंभ

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

जोधपुर, 29 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पहली बार आयोजित राजीव
गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आज शुभारंभ किया। श्री गहलोत ने जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र के पाल गांव में
आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इन खेलों का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
इन खेलों से हम इतिहास बनाने जा रहे हैं और इन खेलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। उन्होंने अपील करते हुए
कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम पार्टियों के लोगों को इस बारे में आह्वान भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर लोगों में अपार उत्साह है, हार जीत की बात नहीं हैं, खेलेगा राजस्थान, जीतेगा
राजस्थान। उन्होंने उम्मीद करते हुए कहा कि इन खेलों से राजस्थान के खिलाड़ी आगे बढ़ेगे और देश का नाम
रोशन करेंगे।
इस अवसर पर खेल मंत्री अशोक चांदना, प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृषणा पूनियां,
विधायक महेन्द्र सिंह विश्नोई आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इन खेलों के लिए हर आयु वर्ग के 29 लाख 81 हजार 897 लोगों ने पंजीकरण कराया है जिसमें
सर्वाधिक 20 लाख 93 हजार 911 दस से बीस वर्ष की आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। इन खेलों में चार हजार
963 लोग 80 वर्ष से अधिक आयु के भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इन खेलों में छह खेलों कबड्डी, हॉकी,
खोखो, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीवाल एवं शूटिंग बॉल के लिए करीब सवा दो लाख टीमें बनाई गई हैं। इन खेलों में
महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और नौ लाख से अधिक महिला खिलाड़ियों की करीब 67 हजार टीमे बनाई
गई हैं।
इनमें सर्वाधिक कबड्डी के लिए 11 लाख 86 हजार 642 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया हैं और इसके लिए
91 हजार 891 टीमें बनाई गई हैं। इसी तरह खो-खो खेल के लिए पांच लाख 48 हजार 789 महिलाओं ने अपना
पंजीकरण कराया और इसके लिए 38 हजार 825 टीमें बनाई गई हैं। इसमें केवल महिलाएं ही भाग ले रही है।

इसके अलावा टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए सात लाख पांच हजार 272 लोगों ने पंजीकरण कराया और इसके लिए
46 हजार 297 टीमें बनाई। वाॅलीवाल के लिए तीन लाख पांच हजार 215 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया और 29
हजार 730 टीमें बनाई गई त हॉकी के लिए एक लाख 31 हजार 668 लोगों ने पंजीकरण कराया और इसके लिए
पांच 796 टीमें गठित की गई जबकि शूटिंग वॉलीबाल के लिए एक लाख चार हजार 297 पुरुषों ने अपना पंजीकरण
कराया और इसके लिए आठ हजार 513 टीमें बनाई गई। इसमें केवल पुरुष खिलाड़ी ही भाग ले रहे है।
इन खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए ग्राम पंचायत पर संरपंच, ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी की
अध्यक्षता में समितियां गठित की गई हैं। इन खेलों का 29 अगस्त से एक सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 12 से
15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर, 22 से 25 सितंबर तक जिला स्तर पर तथा दो से पांच अक्टूबर तक राज्य स्तर
पर किया जा रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]