कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी की ओर शेयर बाजार

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, 29 अगस्त  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त
गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। वैश्विक दबाव की वजह से आज के कारोबार की शुरुआत
में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।
हालांकि बाजार खुलने के बाद शेयर बाजार में लगातार रिकवरी का रुख बना हुआ है।
शुरुआती कारोबार में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल
निशान में कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर सबसे अधिक दबाव
बना हुआ नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर,
मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से बढ़त के साथ
कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयर
में बिकवाली के दबाव की वजह से 3 से लेकर 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है।
कमजोर वैश्विक संकेतों के दबाव में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 1,466.40 अंक की
जोरदार गिरावट के साथ 57,367.47 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद
खरीदारों ने तेजी से खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी निचले स्तर से रिकवर करने लगा। खरीदारी के

इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 632.69 अंक की रिकवरी करके 58,000.16 अंक
तक पहुंच गया।
खरीदारों की ओर से लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार में अभी भी रिकवरी जारी है। हालांकि इस
रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स लगातार लाल निशान में बना हुआ है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1
घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 642.03 अंक की रिकवरी करने के बावजूद
824.37 अंक की कमजोरी के साथ 58,009.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 370.25 अंक टूटकर 17,188.65 अंक के
स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी बिकवाली के दबाव में 17,166.20 अंक तक लुढ़क गया।
लेकिन उसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया। खरीदारों द्वारा की जा रही लगातार लिवाली के कारण
निफ्टी ने भी तेजी के साथ रिकवरी करना शुरू कर दिया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे के
कारोबार में सुबह 10:15 बजे तक निफ्टी निचले स्तर से 143.90 अंक की रिकवरी करके 248.80 अंक की
कमजोरी के साथ 17,310.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने ऐतिहासिक कमजोरी के
साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 2,906.65 अंक यानी 4.94 प्रतिशत की
गिरावट के साथ 55,927.22 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 332.10 अंक यानी 1.89
प्रतिशत टूटकर 17,226.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन
यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 59.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,833.87 अंक के स्तर पर बंद
हुआ था। वहीं निफ्टी ने 36.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 17,558.90 अंक के स्तर पर शुक्रवार के
कारोबार का अंत किया था।

Leave a Comment