पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, 29 अगस्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल के पार
पहुंचने के बावजूद भी घरेलू स्तर पर सोमार को पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत बने रहे। घरेलू स्तर पर तेल
विपणन करने वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई
बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर यथावत है।
पिछले दो महीने से अधिक समय से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के
दाम क्रमशः 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में
अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..106.31……..94.27
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई………….102.63………94.24

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer