



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
गुरुग्राम, 28 अगस्त बादशाहपुर के एक गांव में फसलों का सर्वे करने के लिए गए हरियाणा अंतरिक्ष
अनुप्रयोग केंद्र (हरसैक) के कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों
ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से यमुनानगर निवासी तुषार ने बताया कि वह हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र
(हरसैक) में कनिष्ठ परियोजना सहायक के तौर पर कार्यरत हैं। शुक्रवार शाम चार बजे वह बादशाहपुर के गांव
टिकली में फील्ड सर्व के लिए गए थे। खसरा नंबर (011194, 011195,196 व 216 ) में फसल का सर्वे कर रहे
थे। इसी दौरान वहां पहुंचे चार युवक काम में बाधा डालते हुए गाली-गलौज करने लगे। युवकों ने उसके साथ
मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह वहां से
अपनी जान बचाकर भाग निकले। आरोप है कि उन युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था। पुलिस ने शिकायत
मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।