गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

गुरुग्राम, 28 अगस्त  गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया
है। फिलहाल घामडोज टोल से सोहना के बीच एलिवेटेड मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)
की ओर से चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार घामडोज टोल से राजीव चौक के बीच भी
जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जीएमडीए की ओर से इस मार्ग पर दो
दर्जन के कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से वाहनों की गति भी माफी जाएगी।
सोहना एलिवेटेड हाईवे पर होने वाली हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर होगी। इस कैमरों के जरिये एक तो
हाईवे पर यातायात मूवमेंट की एनएचएआई निगरानी कर सकेगा। वहीं यदि कभी जाम की स्थिति पैदा होती है तो
उसका भी आसानी से पता चल पाएगा और तुरंत मौके पर टीम भेजी जा सकेगी। वहीं यदि हाईवे पर कोई हादसा
होता है तो उसकी रिकॉर्डिंग भी इन कैमरों के जरिए आसानी से देखी जा सकेगी। इसके जरिये आगे की कार्रवाई
करने में आसानी होगी। घामडोज टोल से राजीव चौक के बीच भी जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
इसके बाद 22 किलोमीटर के इस एलिवेटेड मार्ग की निगरानी कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी सीसीटीवी कैमरों की
मदद से आसानी से कर सकेंगे।
जीएमडीए भी लगाएगा कैमरे
एनएचएआई द्वारा कैमरे लगाने के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) भी गुरुग्राम-सोहना मार्ग
पर आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे लगाएगा। दो दर्जन के करीब कैमरे इस मार्ग पर लगाए जाएंगे, जिनमें
सामान्य सर्विलांस वाले कैमरों के अलावा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा, स्पीड लिमिट कैमरा आदि शामिल
होंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में बने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में
बैठे कर्मचारियों सहित पुलिस द्वारा भी की जाएगी। इन कैमरों की मदद से इस मार्ग पर यातायात नियम तोड़ने
वालों के खिलाफ कार्रवाई करते सहित उनके चालान भी कैमरों के सहयोग से ही ऑनलाइन किए जाएंगे।
दो हजार करोड़ की लागत से निर्माण
गुरुग्राम-सोहना हाईवे को छह लेन हाईवे के रूप में विकसित किया गया है। इसके निर्माण पर करीब दो हजार करोड़
रुपये की लागत आई है। राजीव चौक से भोंडसी के बीच गुरुग्राम-सोहना मार्ग पर करीब छह लेन का एलिवेटेड
फ्लाईओवर बनाया गया है। इसके अलावा सुभाष चौक पर एक अंडरपास भी बना है। इस मार्ग पर दोनों तरफ तीन-
तीन लेन की सर्विस रोड भी बनाई गई है। इस परियोजना पर दो पैकेज में काम हुआ है। पैकेज एक में राजीव
चौक से भोंडसी के बीच और पैकेज दो में भोंडसी से सोहना के बीच सड़क चौड़ीकरण करने सहित फ्लाईओवर और
अंडरपास बनाए गए हैं। पैकेज दो को एनएचएआई ने एक अप्रैल को वाहनों के लिए खोल दिया था, जबकि पैकेज
एक की शुरूआत पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer