चिंताजनक : कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

गुरुग्राम, 28 अगस्त  जिले में रविवार को फिर एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
71 वर्षीय मृतक बुजुर्ग को संक्रमण रोधी टीका लगा हुआ था। हालांकि, वह पहले से उच्च रक्तचाप और मधुमेह से
ग्रस्त थीं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1021 तक पहुंच गया। रविवार को कोरोना संक्रमित 141 नए
मरीजों की भी पहचान हुई। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 299 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो
गए।
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अब 962 रह गई है। इनमें से 925 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन
में हैं। इनमें संक्रमण के लक्षण कम होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें एहतियात बरतते हुए घर पर ही
आइसोलेट रहने की हिदायत दी है। वहीं 37 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। नए संक्रमित
मरीजों की पहचान के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग का सघन जांच अभियान लगातार जारी है। कोरोना जांच के लिए
जिले में रविवार को 3409 नमूने लिए गए। इनमें से 1698 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई, जबकि
1711 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 748नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी सरकारी लैब से
आना बाकी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer