घर में घुसकर बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

गुरुग्राम, 28 अगस्त  पालम विहार इलाके में रहने वाले एक बिल्डर के घर में घुसकर कुछ लोगों ने
हाथापाई की। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित बिल्डर ने आरोपियों के खिलाफ शनिवार को पुलिस को
शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पालम विहार थाना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार निवासी जय भगवान शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली के राजनगर पालम में
बिल्डर का काम करते हैं और फ्लोर बनाकर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि राज नगर पार्ट- 2 महात्मा गांधी मार्ग पर
उन्होंने एक बिल्डिंग बनाई। उसमें कुछ फ्लोर सुनील जैन, स्वराज गुप्ता व दिलशाद खान और नरेंद्र व अन्य लोगों
को बेचे हुए हैं । आरोप है कि सुनील जैन, स्वराज गुप्ता व दिलशाद खान और उनके साथ कुछ अन्य लोग उन पर
कार पार्किंग और रुफ राइट को लेकर गैर कानूनी रूप से दबाव बनाते रहते हैं। झूठी शिकायतें एमसीडी और डीडीए
व पुलिस प्रशासन में लगाकर अवैध वसूली करने की कोशिश करते हैं।
आरोप है कि तीनों अपने अन्य साथियों के साथ 25 अगस्त की रात करीब साढ़े 12 बजे उसके घर आए। जब वह
बाहर निकले तो उन्हें गालियां देने लगे और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। आवाज सुनकर उनकी पत्नी पत्नी
बाहर आई तो उसके साथ भी बदतमीजी की और धक्का मुक्की करने लगे। शोर ज्यादा होने पर आस-पड़ास के लोग
भी अपने घरों से बाहर आ गए। आरोप है कि वह लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसकी
शिकायत शनिवार को पीड़ित बिल्डर ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer