



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
दुबई, 28 अगस्त दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने रविवार
को अपने एशिया कप ग्रुप ए के शुरूआती मैच में भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने से पहले बल्लेबाज
विराट कोहली को उनके 100वें टी20 मैच के लिए बधाई दी। 17 जुलाई को इंग्लैंड का दौरा समाप्त होने के बाद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद कोहली एशिया कप से वापसी कर रहे हैं। कोहली न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के
बाद तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
99 टी20 मैचों में कोहली ने 50.12 के औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने
अभी तक टी20 प्रारूप में शतक नहीं बनाया है। लेकिन कोहली के नाम पर 30 अर्धशतक हैं। उन्होंने अब तक 102
टेस्ट और 262 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
डिविलियर्स ने कहा, मैं इस अवसर पर अपने दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं। विराट के लिए अद्भुत उपलब्धि है। हम सभी को आप पर
बहुत गर्व है। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए कोहली के लंबे समय
से टीम के साथी रहे हैं।
कोहली ने नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। उन्होंने इस साल केवल चार टी20 मैच
खेले हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 16 पारियों में केवल 341 रन
बनाए, जहां उन्होंने डु प्लेसिस की कप्तानी में 22.73 के औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से खेला। उन्होंने
कहा, विराट को उनके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय पर बधाई देना चाहता था। इतना ही नहीं, तीनों प्रारूपों में 100 से
अधिक मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। यह उनके लिए एक और शानदार उपलब्धि है।
रविवार के महामुकाबले में क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता की फिर से शुरूआत होगी, जब भारत और
पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैदान में उतरेंगे। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप
में आमने-सामने होने के बाद इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा, जहां पाकिस्तान ने भारत पर दस
विकेट से शानदार जीत हासिल की। यह पाक के लिए विश्व कप में पहली जीत थी।