अफगानिस्तान सेना में 150,000 जवान

Advertisement

अफगानिस्तान सेना में 150,000 जवान

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

काबुल, 28 अगस्त । तालिबान प्रशासन ने 1,50,000-मजबूत राष्ट्रीय सेना का निर्माण किया है और यह
संख्या बढ़ सकती है, जैसा कि राज्य द्वारा संचालित समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अफगानिस्तान की सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री मावलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद के
हवाले से कहा, राष्ट्रीय सेना के मौजूदा कर्मी 150,000 हैं। संख्या और बढ़ सकती है।
शीर्ष सैन्य अधिकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की तकनीकी टीमों ने पिछले एक साल में 60 क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टरों
की मरम्मत की है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि पूर्व अफगान सरकार, जो पिछले साल अगस्त में
अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी के मद्देनजर गिर गई थी, में 150,000-मजबूत राष्ट्रीय सेना सहित
350,000-मजबूत सुरक्षा बल था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer