यूक्रेन में परमाणु संयंत्र के आसपास के शहरों पर गोलाबारी

Advertisement

Russia Ukraine War: International Atomic Energy Agency Warns about shelling on Zaporizhzhia nuclear power plant in Ukraine, saying the current situation poses a great risk of nuclear disaster: अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

कीव, 28 अगस्त । यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र से रूसी रॉकेट और तोपों ने डनीपे नदी
के पार के इलाकों को निशाना बनाया। यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी और आशंका प्रकट की
कि आसपास लगातार लड़ाई जारी रहने से इस संयंत्र को नुकसान पहुंच सकता है और विकिरण का रिसाव हो
सकता है।
यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के शीघ्र बाद रूसी सैन्यबलों ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र और डनीपे नदी के बाये
तट पर आसपास के क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। निकोपोल और मारहनेट शहरों समेत इस नदी के दाहिने तट पर
यूक्रेन का नियंत्रण है । ये दोनों शहर संयंत्र से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
दनीप्रोपेत्रोवस्क क्षेत्र के गवर्नर वलांतीन रेजनिचेंको ने कहा कि रात में भारी गोलाबारी के बाद निकोपोल के कई
हिस्सों में विद्युत आपूर्ति रूक गयी।
रॉकेट हमलों से मारहनेट में करीब एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये। जिले के प्रशासनिक प्रमुख वेवहेन
येवतुशेंको ने यह जानकारी दी। इस शहर में करीब 45000 की आबादी है।
जपोरिजिया शहर में भी रात में हमला हुआ और दो लोग घायल हो गये । शहर परिषद के सदस्य एनोतोलिये
कुरतेव ने यह जानकारी दी। यह शहर परमाणु संयंत्र से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer