



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, 27 अगस्त दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 16 वर्षीय एक किशोरी की हत्या के
प्रयास के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने
कहा कि मुख्य आरोपी को अभी गिरफ्तार किया जाना है। उन्होंने कहा कि किशोरी सोशल मीडिया के जरिये व्यक्ति
के संपर्क में आई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के हैं। पीड़िता देवली रोड पर स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल
की 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसे कंधे पर गोली लगी। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल से वापस
आ रही थी तब तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहे थे। संगम विहार बी ब्लॉक के पास एक
व्यक्ति ने उस पर गोली चलाई और तीनों मौके से भाग निकले। किशोरी ने कहा कि वह एक हमलावर को जानती
है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने बताया कि किशोरी ने एक हमलावर की पहचान अरमान अली के
रूप में की है जो दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उसके संपर्क में आया था। डीएसपी ने कहा कि किशोरी ने
छह महीने पहले अली से बात करना बंद कर दिया था लेकिन वह लगातार उसका पीछा करता रहा। पुलिस ने कहा
कि बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि संगम विहार में एक किशोरी को गोली मार
दी गई है। घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान संगम विहार के के. ब्लॉक से बॉबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
गया। बॉबी से पूछताछ के आधार पर पवन उर्फ सुमित को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से
हथियार बरामद किये गए हैं। दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में की
गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की है।
भाजपा ने अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए : केजरीवाल
नई दिल्ली, 27 अगस्त (वेब वार्ता)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि अगर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए होते
तो केंद्र सरकार को खाद्य सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगाना पड़ता। केजरीवाल ने एक दिन
पहले भाजपा को “राज्य सरकारों की सीरीयल किलर” कहा था। दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान
केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा पेट्रोल और डीजल की मूलयवृद्धि और जीएसटी के जरिये एकत्र
किए गए पैसों से विधायकों को खरीद रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने शनिवार को कहा कि लोग महंगाई से परेशान हैं और भाजपा
करोड़ों रुपये खर्च कर अन्य दलों के विधायकों को खरीद रही है तथा राज्यों में सरकारें गिरा रही है। केजरीवाल ने
ट्वीट किया, “दही, छाछ, शहद, गेहूं, चावल आदि पर अभी जो जीएसटी लगाया गया, उससे केंद्र सरकार के पास
सालाना 7,500 करोड़ रुपये आएंगे। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अगर ये
सरकारें न गिराते तो गेहूं, चावल, छाछ आदि पर जीएसटी न लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना न करना
पड़ता।” आबकारी नीति लागू करने में कथित अनियमितताओं के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद से ‘आप’ और भाजपा के
बीच राजनीतिक खींचतान बढ़ गई है।