पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार

Advertisement

Delhi: Three arrested after police encounter | दिल्ली: पुलिस मुठभेड़ के बाद  तीन गिरफ्तार - दैनिक भास्कर हिंदी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 27 अगस्त  दिल्ली पुलिस के साथ रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को
गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रोहिणी के डीसीपी प्रणव
तायल ने बताया कि तीन की पहचान अमन उर रहमान, उस्मान और एती आलम शाह के रूप में हुई है। अधिकारी
ने कहा, इंस्पेक्टर भूपेश और एसीपी विपिन भाटिया को एक सूचना मिली थी कि प्रेम नगर के भाग्य विहार में कुछ
लोग आएंगे और गायों को पकड़कर उनको मार देंगे। पुलिस ने भाग्य विहार में एक टीम तैनात की और लगभग
2.30 बजे, उन्होंने देखा कि तीन लोग गाय को मारने में शामिल थे। टीम द्वारा पकड़ने जाने पर आरोपियों ने उन
पर फायरिंग कर दी। उन्होंने पुलिस टीम पर देशी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने पलटवार
करते हुए पांच राउंड फायरिंग की। गोली लगने से दो आरोपित घायल हो गए। पुलिस ने कहा, अमन उर रहमान
को दो गोलियां लगीं, एक हाथ में और दूसरी पैर में और उस्मान को पैर में एक गोली लगी। पुलिस ने इनके पास
से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक कार, एक स्कूटी, दो धारदार चाकू, रस्सियां, सेडेटिव इंजेक्शन और सीरिंज
बरामद किया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer