



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
गाजीपुर, 27 अगस्त उत्तर प्रदेश में मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्बास अंसारी के गाजीपुर
स्थित पैतृक आवास पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है।
बता दें कि विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित और बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी
को भगोड़ा घोषित कर उसके खिलाफ लखनऊ पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही
शुरु कर दी थी। इसके तहत गाजीपुर स्थित युसुफपुर मुहम्मदाबाद में अब्बास के आवास पर शनिवार को लखनऊ
पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
लखनऊ पुलिस ने आज युसुफपुर के दर्जी मुहल्ला में स्थित विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास पर मुनादी
भी पिटवा कर बताया कि सीजेएम कोर्ट लखनऊ ने अब्बास अंसारी को एक महीने की मोहलत दी है। अगर 26
सितंबर तक वह कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे तो उनके खिलाफ कोर्ट की कारर्वाई होगी। मुनादी के बाद पुलिस ने उनके
आवास पर कोर्ट का नोटिस चिपका दिया।