करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस को यूएफा पुरस्कार

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

इस्तांबुल, 26 अगस्त  करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस ने यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) का
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता और इस तरह से इन पुरस्कारों में स्पेनिश क्लबों का दबदबा रहा।
बेंजेमा पुरुष वर्ग का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने चैंपियंस लीग में 15 गोल किए और रियाल मैड्रिड
को रिकॉर्ड 14वां यूरोपियन खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुटेलस ने लगातार दूसरी बार यूएफा महिला पुरस्कार जीता। उन्होंने बार्सिलोना को चैंपियंस लीग के फाइनल में
पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में बार्सिलोना लियोन से हार गया था।
उन्हें जुलाई में यूरोपियन चैंपियनशिप में स्पेन की अगुवाई करनी थी लेकिन घुटने की चोट के कारण वह इस
टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer