मंधाना के अर्धशतक से सदर्न ब्रेव की द हंड्रेड में बड़ी जीत

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

साउथम्पटन, 26 अगस्त  भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की मदद से सदर्न
ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 10 विकेट से हराकर ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित
की।
मंधाना ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। इससे पहले लॉरेन बेल ने 10
रन देकर चार विकेट लिए और रॉकेटस की टीम को आठ विकेट पर 88 रन ही बनाने दिए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट ने अपनी टीम को 44 गेंद शेष
रहते ही जीत दिला दी। वायट ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए।
मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका जड़ा और केवल 30 गेंदों पर अपना
अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने विजयी छक्का भी लगाया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer