शादी की सालगिरह पर अनुपम खेर ने शेयर की किरण खेर संग शादी की अनदेखी तस्वीर

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

मुंबई, 26 अगस्त किरण खेर और अनुपम खेर की जोड़ी फिल्म जगत की सबसे मशहूर और जिंदादिल
जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 26 अगस्त 1985 को प्रेम विवाह किया था। आज दोनों की शादी को 37वीं

सालगिरह है। इस खास दिन का जश्न मनाते हुए दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने किरण खेर संग शादी की
अनदेखी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दुल्हन बनीं किरण खेर गोल्डन साड़ी और भारी जूलरी पहने नजर आ
रही हैं। वहीं दूल्हे अनुपम खेर ने धोती और फूलों की माला अपने गले में डाली हुई है। वहीं इस तस्वीर को शेयर
करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-' प्यारी किरण हैप्पी एनिवर्सरी। हाल ही में जब मैं शिमला गया था, तो अपने पिता
के खजाने वाले बक्से से मैंने इस 37 साल पहले हुई हमारी शादी की तस्वीर को ढूंढ निकाला। भगवान तुम्हें सारी
खुशियां, लंबी और स्वस्थ जिंदगी दें। हैप्पी एनिवर्सरी।' वहीं किरण खेर ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर
रीशेयर किया है। फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer