राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला आरोपित गिरफ्तार

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, 26 अगस्त  द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक ऐसे झपटमार को गिरफ्तार
किया है, जो राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटता था। वह वारदात को अंजाम देते ही मौके से
फरार हो जाता था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित की पहचान जितेंद गर्ग उर्फ जीतू के रूप में हुई है। यह उत्तम
नगर के भगवती विहार का रहने वाला है।

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित लूट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी जैसे चार आपराधिक
मामलों में पहले से संलिप्त है। इसे 2014 में लूट और अपहरण के मामले में सात साल की सजा हुई थी। यह
पिछले साल ही सिंतबर महीने में जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर निकलते ही यह फिर से वारदात करने
लगा।
डीसीपी ने बताया कि 18 अगस्त को द्वारका साउथ थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला
शिकायतकर्ता ने बताया कि द्वारका सेक्टर नौ स्थित शिव मंदिर के पास स्कूटी सवार अज्ञात युवक उसे गले से
उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, बिजेंद्र, बहादुर, एएसआई अनिल
कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संदीप की टीम को पकड़ने के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास
के सीसीटीवी फूटेजों की जांच में एक संदिग्ध स्कूटी सवार नजर आया, जिसके भागने के रूट को भी पुलिस ने
फॉलो किया और जांच के दौरान मिली जानकारी

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer