कार्यवाही को लाइव किए जाने को लेकर विधानसभा में हंगामा

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, 26 अगस्त आप विधायकों द्वारा विधानसभा की कार्यवाही को लाइव किए जाने को लेकर
हंगामा किया गया। विधानसभा सत्र की अध्यक्षता कर रही राखी बिड़ला ने विपक्ष के सभी विधायकों को मार्शल
आउट किया। इसके पीछे कहा गया है कि इन विधायकों ने 40 मिनट का समय बर्बाद कर दिया।
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत सभी आठ विधायकों को पूरे दिन के लिए सत्र से बाहर किया
गया है। वहीं, राखी बिड़ला ने भाजपा विधायक अजय महावर से पूछा कि क्या उन्होंने कानूनों के खिलाफ जाकर
विधानसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की। उन्होंने कहा क्या आपने वीडियो रिकॉर्डिंग की है? अगर आपके
पास है, तो आपका फोन क्यों नहीं जब्त किया जाना चाहिए? यह सदन के कानूनों के खिलाफ है।
भाजपा विधायक सदन से बाहर आ गए है और विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर आबकारी
नीति 2021-22 के विवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और कैबिनेट से हटाने की मांग
करते हुए नारेबाजी शुरू की। उल्लेखनीय है कि आप का आरोप है कि भाजपा केजरीवाल सरकार को गिराने के लिये

आप विधायकों को लालच दे रही है। हाल ही में सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष
सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer