



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 25 अगस्त । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार ने ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ को
दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त नवाचार मॉडल बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ष हैकाथॉन का जूनियर प्रारूप
शुरू किया गया है ताकि स्कूली बच्चों में विद्यालय स्तर से ही समास्याओं के समाधान की प्रवृति और नवाचार की
संस्कृति विकसित की जा सके।
‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022’ के मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा
कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार मॉडल माना जाता है और इसके माध्यम से छात्रों में
समस्या के समाधान एवं नवाचार के जरिये उत्पादन की संस्कृति विकसित होती है। उन्होंने कहा कि ‘आजादी का
अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
(एआईसीटीई) ने ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ के शीर्ष केंद्रों के रूप में 75 उच्च शिक्षण संस्थानों की पहचान की है।
डॉ. सरकार ने कहा कि इस वर्ष स्कूली छात्रों के लिये ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-जूनियर’ पेश किया गया है ताकि
उनमें विद्यालय स्तर से ही समास्याओं के समाधान की प्रवृत्ति और नवाचार की संस्कृति विकसित की जा सके।
उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़े देशों में शामिल हैं और जल्द ही दुनिया में स्टार्टअप की ‘राजधानी’
बनने की क्षमता है। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भारत विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनका
मानना है कि नवाचार को हमारे पठन-पाठन की व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय नवाचार प्रतिस्पर्धा, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन, युक्ति
2.0 जैसे कई कार्यक्रम शुरू किये हैं ताकि उच्च शिक्षण संस्थानों में नवोन्मेष एवं उद्यम विकास की संस्कृति को
प्रोत्साहन मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों
को आज (25 अगस्त) रात आठ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसके तहत लोगों के दैनिक जीवन में पेश आ रही समस्याओं का समाधान
तलाशने के लिये छात्रों को मंच प्रदान किया जाता है और इसके माध्यम से नवाचार की संस्कृति का पोषण किया
जाता है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने
की संस्कृति विकसित करना है। शिक्षा मंत्रालय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर संस्करण 15
हजार से अधिक छात्रों के लिये आयोजित कर रहा है। ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले’ 25 से 29
अगस्त तक निर्धारित है जबकि साफ्टवेयर संस्करण 25 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा।