



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
ब्रासीलिया/नई दिल्ली, 25 अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां ब्राजील के अपने समकक्ष कार्लोस
फ्रेंका से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की और कहा कि भारत और ब्राजील ने द्विपक्षीय
संबंधों में स्पष्ट रूप से प्रगति की है।
तीन लातिन अमेरिकी देशों की अपनी पहली यात्रा के दूसरे चरण में ब्रासीलिया पहुंचे जयशंकर ने फ्रेंका के साथ
आठवीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता के बाद प्रसारण और कराधान के क्षेत्रों में समझौतों
पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘व्यापार और निवेश, पेट्रोलियम, जैवईंधन, खाद्य तेलों और
खनिज, स्वास्थ्य, फार्मा, परंपरागत चिकित्सा, कृषि और पशुधन, अंतरिक्ष, रक्षा, आतंकवाद निरोधक कार्रवाई आदि
विषयों पर व्यापक वार्ता हुई।’’
जयशंकर ने यह भी ट्वीट किया, ‘‘प्रसारण और कराधान के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। ब्रिक्स,
आईबीएसए, संयुक्त राष्ट्र, जी20 और यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ उन्होंने भारत के स्वतंत्रता
दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक स्मारक टिकट जारी करने के लिए ब्राजील सरकार की सराहना की।
जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर वास्तव में प्रसन्नता हुई कि पिछले कुछ साल में हमारे द्विपक्षीय सहयोग में
साफ तौर पर प्रगति हुई है। हमारे व्यापार में यह दिखाई देता है जो अब तक के सर्वोच्च स्तर पर होने जा रहा है।
हमने 12 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार कर लिया है।’’ उन्होंने ब्राजील के अर्थव्यवस्था मंत्री पाउलो गुएडीज से