



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 25 अगस्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के
बाद से काफी सुर्खियों में हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं अब गडकरी ने
अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। गडकरी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का पूरा पार्ट
शेयर किया और कहा कि सच जाने बिना बातें मत बनाइए। वायरल वीडियो में गडकरी कहते नजर आ रहे हैं कि,
”मेरा मंत्रीपद गया तो गया, मुझे फरक नहीं पड़ता…” इस अधूरे वीडियो की गडकरी ने अब पूरी क्लिप शेयर की है।
नितिन गडकरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अफवाह फैलाने वालों के प्रति नाराजगी जाहिर की और कानूनी
कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आज फिर एक बार मुख्यधारा की मीडिया, सोशल मीडिया के
कुछ वर्गों और खास तौर से कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करके मेरे
खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान चलाने की कोशिश की है। गडकरी ने कहा कि मैं इस तरह के दुर्भावनापूर्ण
एजेंडे से परेशान नहीं हुआ हूं लेकिन फिर भी इससे जुड़े उन सभी लोगों को चेतावनी देता हूं कि मैं अपनी सरकार,
पार्टी और मेहनती कार्यकर्त्ताओं के हित में उन्हें कानून के दायरे में ले जाने से नहीं हिचकिचाऊंगा। शेयर किए गए
पूरे वीडियो में वह 1996 का किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं। उस दौरान वह महाराष्ट्र के मंत्री थे। उन्होंने कहा कि
महात्मा गांधी ने कहा था कि कानून तोड़ने में गरीब और शोषित वर्ग का हित है तो वो गलत नहीं है लेकिन किसी
स्वार्थ के लिए कानून तोड़ा गया है तो वो गलत है।