अमन डीजल की ओर से टर्बो चार्जर इंजन के रख-रखाव की मैकेनिकों को दी गई ट्रेनिंग

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

वाराणसी, 25 अगस्त टर्बाे एनर्जी लिमिटेड के मैनेजर घनश्याम सिंह ने गुरूवार को टर्बो चार्जर की
विशेषताएं बताईं। अपने सहयोगियों के साथ बैठक में उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के इस दौर में सभी

ऑटोमोबाइल कंपनियां हाई स्पीड इंजन का आविष्कार कर रही हैं। ऐसे में टर्बाे चार्जर की अहम भूमिका है। इसी
दिशा में वाराणसी के नक्खीघाट स्थित अधिकृत डीलर अमन डीजल और टर्बो एनर्जी लिमिटेड की ओर से टर्बो
चार्जर इंजन के रख-रखाव आदि की मैकेनिकों को ट्रेनिंग दी गई।
उन्होंने बताया कि यह चार्जर 1982 से इंजन में लगाया जा रहा है। टर्बाेचार्जर इंजन पावर उत्पादन को बढ़ाता है।
तेल की खपत को भी कम करता है और वायु प्रदूषण कम करने में मददगार है। टर्बाे एनर्जी लिमिटेड चार प्लांटों
के माध्यम से टर्बाे चार्जर का उत्पादन कर रही है। इसका भारतीय टर्बाेचार्जर बाजार में 70 प्रतिशत से ज्यादा शेयर
है। टर्बाे एनर्जी मेक इन इंडिया के आधार पर चल रही है। पूरे देश में इसके 155 से अधिक सर्विस सेंटर हैं। इनमें
पूर्वांचल में वाराणसी जिले के नक्खीघाट स्थित अमन डीजल अधिकृत सर्विस सेंटर आधुनिक मशीनों और टूल्स के
साथ कार्य कर रही है। अमन डीजल्स की ओर से शहर के तमाम मेकेनिकों के साथ ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया
गया और उन्हें टर्बाेचार्जर के सही रख-रखाव की जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी के मैनेजर घनश्याम सिंह,
सर्विस इंजीनियर (यूपी) कर्मवीर सिंह, सेल्स मैनेजर सूरज सिंह, एमएसआर अमरीश मिश्रा, अमन डीजल के
डायरेक्टर ज्ञान श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव आदि रहे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer